Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedPAHASU NEWS || पहासू खबरगरीब मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, आठ बकरियां जिंदा जली

गरीब मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, आठ बकरियां जिंदा जली


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव नगला खेड़ा में रविवार देर रात एक गरीब मजदूर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे उसमें बंधी आठ बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे में मजदूर परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
आपको बता दें कि गांव नगला खेड़ा निवासी खड़क सिंह पुत्र शंकरपाल सिंह बकरियां पालकर और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रविवार शाम वह जंगल से बकरियों को लाकर घर के पास बनी झोपड़ी में बांधकर सो गया था। रात करीब 11 बजे तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात 12 बजे के आसपास अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधी सभी आठ बकरियां जिंदा जल चुकी थीं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहासू पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments