बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद की 7 मार्ज को आयोजित बोर्ड बैठक में हुए हंगामे को लेकर परिषद के तीन सभासदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस रिपोर्ट में सभासद कल्पना शर्मा के पति आदेश शर्मा, सभासद मुन्नी बेगम के पति मुन्न्न और सभासद मनमोहन अग्रवाल के पुत्र हर्षित अग्रवाल को नामजद किया हैं। नामजद आरोपियों पर बोर्ड बैठक में हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप हैं। परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।