बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ककोड़ कस्बा झांझर में अब विकास कार्यों को नई दिशा मिलने जा रही है। यमुना विकास प्राधिकरण 14 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। गुरूवार को प्राधिकरण अधिकारियों के साथ क्षेत्रिय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर त्रिलोकीनाथ वर्मा ने बताया कि बुलंदशहर मार्ग स्थित बालाजी मंदिर से पूर्व प्रधान कुंवरपाल के मकान तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे स्थानिय निवासियों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, मनोज गिरि, महामंत्री पीताम्बर प्रजापति, डॉ. राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
14 लाख रूपए से झांझर में बनेगी सड़क
RELATED ARTICLES


 
                                    

