बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को खुर्जा के गांव मुड़ाखेड़ा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ से अधिक उम्र के पशुओं के लिए अलग कक्ष बनाकर उसमें रखने के निर्देश दिए। साथ ही उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच भी की जाए। इसके अलावा पशुओं की ईयर टेगिंग करने और प्रतिदिन हरा चारा डालने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सकों ने पशुओं की जांच व बीमारी की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, बीडीओ विवेक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अधिक उम्र के पशुओं के लिए बनाया जाए अलग कक्ष, समय-समय पर हो स्वास्थ्य की जांच
RELATED ARTICLES