बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंगरावली में सोमवार देर शाम खेत में रखे भूसे की बोगी अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि पूरा भूसा खाक हो गया। घटना में किसान को करीब 50 हजार रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
किसान राजवीर उर्फ राजू ने बताया कि रोज की तरह उनका भूसा खेत में ही रखा हुआ था। अचानक धधकती लपटें उठीं और कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई। ग्रामीणों के साथ मिलकर राजवीर ने ट्यूबवेल का पानी चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरा भूसा जलकर राख हो चुका था।
भूस की बोगी में लगी आग, किसान को 50 हजार का हुआ नुकसान
RELATED ARTICLES



