बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव झमका निवासी रहीश का 17 वर्षीय बेटा साहिल खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक कोबरा सांप ने उसके पैर में काट लिया। डंसा लगते ही साहिल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। साहिल के साथ मौजूद दोस्तों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घबराए परिजनों ने उसे आनन-फानन में खुर्जा के ओम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। अस्पताल के संचालक डॉ. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि जब साहिल को लाया गया, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी। हालांकि, समय पर इलाज मिलने की वजह से उसकी हालत में अब सुधार है।
खेत में काम कर रहे किशोर को कोबरा ने डसा, सही समय पर इलाज से बची जान
RELATED ARTICLES




