बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के सलेमपुर रोड क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम अरहम की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं तालाब की बिना बाउंड्री होने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।
आपको बता दें कि मृतक बच्चे के पिता इमरान मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका तीन वर्षीय छोटा बेटा अरहम शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान खेल-खेल में वह पास बने तालाब में जा गिरा। आसपास खेल रहे बच्चों ने जब तालाब में बच्चे को गिरते देखा, तो उन्होंने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उपचार के लिए ले जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तालाब की बाउंड्री नहीं है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोग कई बार तालाब के किनारे सुरक्षा दीवार और जाल लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तालाब में डूबा तीन वर्षीय मासूम, हुई मौत
RELATED ARTICLES


                                    

