बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना में अंबेडकर पार्क स्थित 100 फीट ऊंचे पोल पर फटा राष्ट्रीय ध्वज लहराने का वीडियो सोमवार शाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराज़गी देखने को मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए आज़ाद अधिकार सेना ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने आरोप लगाया कि शहर के इतने महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज की उचित देखभाल नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि राणा ने तहरीर में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह फटे हाल में लहराना न केवल ध्वज संहिता का उल्लंघन है, बल्कि देश के सम्मान के साथ भी खिलवाड़ है। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित विभाग से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी।
अंबेडकर पार्क में 100 फीट ऊंचे पोल पर फटा तिरंगा लहराया, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES



