बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद वाराणसी के थाना लंका क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से फर्नीचर लेकर कोलकाता जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक रोहित, सह चालक बंटी और हारून गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, ट्रक चला रहे बुलंदशहर जिले के थाना अहमदगढ़ निवासी रोहित को अचानक झपकी आ गई। उसी दौरान सामने आए एक अन्य ट्रक को बचाने के प्रयास में वाहन पलट गया। जोरदार धमाके के साथ ट्रक पलटने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कराया। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि हादसे में किसी की जान को खतरा नहीं है। सभी घायलों का इलाज कराया गया।
डाफी टोल प्लाजा पर पलटा फर्नीचर से लदा ट्रक, चालक समेत तीन घायल
RELATED ARTICLES