बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे पर बुढासी के पास गुरुवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर दौड़ते हुए घटनास्थल के पास पहुंचे और ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
आपको बता दें कि अलीगढ़-अनूपशहर हाईवे पर गुरुवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, आगरा निवासी 40 वर्षीय विजय सिंह ट्रक में खल चुन्नी लेकर डिबाई जा रहा था। जैसे ही वह बुढासी के पास पहुंचे तो उनका ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई हैं।
अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा
RELATED ARTICLES



