बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ ऑफिस के पास एक अर्टिगा कार में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी में आतिशबाजी रखे होने से आग और भी अधिक बढ़ गई। इससे आसपास खड़ी गाड़ियों को मौके से हटना पड़ा। दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आतिशबाजी वहां कहां से आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरटीओ ऑफिस के पास खड़ी गाड़ी में लगी आग
RELATED ARTICLES