बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया पुलिस टीम की शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है जिनके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश उर्फ बकरा पुत्र तेजपाल निवासी गांव जरारा थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना अरनिया पुलिस टीम शनिवार की देर रात ईशनपुर अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति खुर्जा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर हजरतपुर पूठरी की तरफ जाने वाले बम्बे की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि थाना अरनिया का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। बदमाश लगभग 10 वर्ष से लापता था और अपना ठिकाना बदल-बदल कर अपराध कर रहा था। प्राथमिक पूछताछ में बदमाश के विरुद्ध करीब 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत होने की बात सामने आई है, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, नकबजनी आदि प्रमुख है। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध काई मामलों में गैर जमानतीय वारंट भी जारी किये गये हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पर जनपद बुलंदशहर, हरदोई, अलीगढ़ व संभल के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES