बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने एक अभिसूचना के आधार पर नॉर्मल स्कूल के पास से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की गई 33 लोहे की प्लेट के टुकड़े बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोमीन पुत्र अख्तर निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर 1 जुलाई 2024 को थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत जोखाबाद स्थित एक फैक्ट्री से चोरी करने की घटना कार्य की थी जिसके संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 480/24 धारा 305, 306, 316(4), 317(2), 317(5) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
चोरी के 33 लोहे की प्लेट के टुकड़े के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES