बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में पीले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर कुछ व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और गाड़ी की तलाश कर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
आपको बता दें कि थाना गुलावठी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी वायरल वीडियो में एक पीले रंग की स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर कुछ युवक द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था। वायरल वीडियो का गुलावठी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना गुलावठी पर मुअसं-546/25 धारा 281,125 बीएनएस बनाम स्कोर्पियो कार नं0- DL 12CA 0830 चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। गुलावठी पुलिस द्वारा सीसीटीवी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए स्कोर्पियो कार नं0- DL 12CA 0830 की तलाश कर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर हुड़दंग काटने वालों का वीडियो वायरल, पुलिस ने गाड़ी को किया सीज
RELATED ARTICLES




