बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के मोहल्ला देहली दरवाजा में आपसी कहासुनी के बीच हुई मारपीट में घायल महिला की बुधवार की तड़के मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में शौक की लहर है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने की धारा में मुकदमा तरमीम किया है।
आपको बता दें कि मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी पप्पू वाल्मीकि का मोहल्ले के ही रितिक नामक युवक से विवाद हो गया था। इस दौरान बीच बचाव करने आई पप्पू की पत्नी सत्तो देवी के सिर पर आरोपी रितिक ने लकड़ी का पटरा मार दिया था जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसे मेरठ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां बुधवार की तड़के उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी रितिक की मां को हिरासत में ले लिया है, जबकि आरोपी रितिक की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला तरमीन किया है।
आपसी कहासुनी के बीच हुई मारपीट में घायल महिला ने मेरठ के एक अस्पताल में तोड़ा दम
RELATED ARTICLES