बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पशुपालन लोन के लिए एक महिला को 12 लाख रूपए का झांसा दिया जिसके बाद आरोपी ने लोन के नाम पर महिला से एक लाख रुपए ठग लिए। मामले में महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने एक महिला को पशुपालन के लिए 12 लाख रूपए का लोन दिलाने का झांसा दिया आरोपी ने उसे बताया कि इस लोन में आठ लाख रूपए माफ हो जाएंगे उसे केवल चार लाख रूपए ही चुकाने होंगे। इसके बाद आरोपी ने महिला से फाइल प्रोसेसिंग के लिए एक लाख रूपए की मांग की। पीड़िता महिला ने आरोपी को एक लाख रूपए दिए जिसके बाद आरोपी ने न तो कोई लोन कराया और न ही महिला के रुपए वापस किए। जब महिला अपने रुपए वापस मांगने आरोपी के पास गई तो आरोपी ने गाली-गलौज कर पीड़िता को भगा दिया जिसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
पशुपालन लोन के नाम पर महिला से ठगे एक लाख रुपए
RELATED ARTICLES