बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को सम्मोहित पर कानों की बाली निकालने का मामला सामने आया है। मामले में महिला ने पुलिस को टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव तेजगढ़ी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह समलेश सैदपुर अड्डे पर चप्पल बदलने के लिए आई थी। इसी बीच दो टप्पेबाजों ने महिला को सम्मोहित कर लिया और उसके कानों की बालियां ले ली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला को सम्मोहित कर उतरवाई कानों की बाली
RELATED ARTICLES