बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को अनजान बाइक सवार से लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया। बाइक सवार युवक ने व्यक्ति का बैग चोरी कर फरार हो गया जिसके बाद व्यक्ति थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
आपको बता दें कि गांव नगला जाट थाना इगलास निवासी राजेश सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह धौलाना से ड्यूटी समाप्त कर अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही वह धौलाना अड्डे पर पहुंचा तो उसे एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति मिला। अनजान व्यक्ति से युवक ने लिफ्ट मांगी जिसके बाद युवक बाइक पर बैठ गया। इसके बाद बाइक सवार चालक द्वारा बहलाकर उसका बैग चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिफ्ट मांग कर बाइक पर बैठा युवक, बाइक सवार बैग लेकर हुआ फरार
RELATED ARTICLES



