बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली और तेज आंधी-बारिश शुरु हो गई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज आंधी के कारण बरसात शुरु होने से कुछ राहगीर वलीपुरा स्थित एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक पेड़ टूटकर गिर गया जिसके नीचे दबकर एक युवक का एक पैर और हाथ पूरी तरह से फट गया। इसके बाद राहगीरों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ तेज आंधी और बारिश के बाद से कई जगहों के विद्युत पोल टूटकर गिर गए जिससे आधे शहर की बिजली गुल रही। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि तेज हवा की वजह से पेड़ टूटकर नीचे गिरा जिससे नीचे खड़ा युवक दब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नही हो सकी हैं। पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी हुई हैं।
तेज आंधी से पेड़ के नीचे दबकर युवक की हुई मौत
RELATED ARTICLES