बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामबाड़ा में मकान के छत से गिरने से एक युवक घायल हो गया घायल को उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मौहल्ला रामबाड़ा निवासी 35 वर्षीय कैलाश मकान की छत से अचानक गिरकर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ युवक की मौत हो गई। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक कैलाश की पत्नी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत से गिरने से हुई युवक की मौत
RELATED ARTICLES