बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव दुगरऊ में ट्यूबवेल पर नहाने के दौरान करंट की चपेट में आने से जिला गौतमबुद्धनगर निवासी 40 वर्षीय श्रवण कुमार की शनिवार को मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि परिजनों का कहना है कि जिला गौतमबुद्धनगर निवासी 40 वर्षीय श्रवण कुमार जिला बुलंदशहर के गांव दुगरऊ में अपने दोस्त के यहां शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में श्रवण के साथ उसका एक अन्य दोस्त खानपुर निवासी हेमंत भी आया था। शनिवार की सुबह श्रवण और हेमंत अपने दोस्त राकेश के साथ ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गए थे। ट्यूबवेल के पास एक लोहे का पाइप पड़ा हुआ था जिसमें करंट उतर रहा था। नहाने के दौरान श्रवण का पैर लोहे के पाइप से छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। हेमंत व अन्य लोगों ने मिलकर श्रवण को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रवण की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्यूबवेल पर नहाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES