बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के गांव चिलमापुर में 25 वर्षीय युवक को मंगलवार की शाम सांप ने डस लिया जिसके बाद युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार, गांव चिलमापुर निवासी ललित खेत पर काम करने गए थे, जहां जहरीले सांप ने उनके पैर में डस लिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में डिबाई सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले परिजन ललित को झाड़-फूंक के चक्कर में बाजीगर के पास गांव कर्णवास ले गए। इसके बाद जब तक ललित को अलीगढ़ मेडिकल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
सांप के डंसने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES