बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव टेना में स्विमिंग पूल में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है। युवक की मौत होने से लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग उसे तत्काल उपचार के लिए जटिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्विमिंग पूल का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान युवक की मौत
RELATED ARTICLES