बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव ढलना में चारा काटने की मशीन का तार लगा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान गांव ढलना निवासी 20 वर्षीय कृष्णा पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। नरसेना थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मशीन का तार लगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, मौत
RELATED ARTICLES