बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रबल प्रताप सिंह निवासी नगला केसरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जब वह अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में आर्यन, अश्वनी और वीरपाल ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर ककोड़ थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रास्ते में रोककर युवक से मारपीट व जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES