बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव झाझर निवासी 35 वर्षीय नजर मोहम्मद की ट्रैक्टर हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह झाझर में प्रकाश अस्पताल के पास खेत में फंसे भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को अपने ट्रैक्टर से निकाल रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रैक्टर अचानक पलट गया और वह उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल नजर मोहम्मद को परिजनों ने आनन-फानन में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई।नजर मोहम्मद भूसे का कार्य करते थे और परिवार का भरण-पोषण उसी से करते थे। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। नजर का 11 साल का एक बेटा है। अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम का माहौल है।
भूसे के ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक, उपचार के दौरान तोड़ा दम
RELATED ARTICLES