बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में गांव बान में रोड किनारे खड़े युवक के ऊपर पेड़ गिर गया।पेड़ गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, बनैल निवासी 50 वर्षीय नीरज शर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ननिहाल सरभन्ना जा रहे थे। गांव बान में रोड किनारे बाइक खड़ी कर अपनी मां का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हल्की हवा चलने से अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दब जाने से नीरज गंभीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
पेड के नीचे दबा युवक, मौत
RELATED ARTICLES