बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के सोमना रोड स्थित दुकान पर शनिवार की सुबह जनरेटर का तार लगा रहा एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी में ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि दुकान मालिक सुनील राघव ने बताया कि शनिवार की सुबह बिजली चली गई थी। इस दौरान एक युवक जनरेटर का कनेक्शन लग रहा था तभी अचानक बिजली आने से वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से हाथ, चेहरे पर काफी चोट आई है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।