बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में किसान का 18 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सोमवार की रात खेत में पानी लगाने के लिए गया था। खेत के चारों ओर झटका मशीन के तार लगे हुए थे। युवक का हाथ तार से छू गया जिसके बाद वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि मामला सोमवार की रात का है। परिजनों के मुताबिक, किसान ने आवारा पशुओं से खेत को बचाने के लिए चारों ओर झटका मशीन के तार लगा रखे थे। जब युवक खेत में पानी लगाने आया तो उसका हाथ तार से छू गया जिसके बाद युवक को तेज करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया।
खेत में पानी लगाने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
RELATED ARTICLES