बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने लापता युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद के मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 15 सितंबर को ड्यूटी पर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। फैक्टरी मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती ने ड्यूटी पर हाजिरी नहीं दी थी। महिला ने बताया कि उनकी बेटी एक खास नंबर से संपर्क में रहती थी, जिसमें टूकॉलर पर “अजय मीना” नाम लिखा आता था, लेकिन अब उक्त नंबर लगातार स्विच ऑफ दिख रहा है। परिजनों का आशंका है कि फोन पर बातचीत करने वाला युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ड्यूटी गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES