बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजात से बदायूं जिले के कस्बा उझानी निवासी रिंकू के रूप में हुई है। जोखाबाद चौकी प्रभारी मेजर सिंह के अनुसार, हादसा फायर स्टेशन के सामने हुआ। घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, लेकिन चिकित्सकों से अस्पताल में भर्ती कर दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिकंदराबाद में एनएच-34 पर बदायूं जिले के निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत
RELATED ARTICLES