बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हापुड़ जिले के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनका बेटा एक निजी अस्पताल में कार्यरत है और ड्यूटी के दौरान नगर से सटे एक गांव निवासी आरोपी ने उसे बेवजह रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।