बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की स्याना तहसील क्षेत्र के ग्राम बरहाना में रविवार को एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ग्रामीण महिपाल ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।