बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जनपद बुलंदशहर शाखा ने बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी-चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है और गुरुवार को काला आम चौराहे पर प्रदर्शन कर परिषद ने लाठी-चार्ज के दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग की है।
विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री कमल अन्य लोगों के साथ काला आम चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाराबंकी में विधि छात्रों को न्याय दिलाने हेतु प्रदर्शन कर रहे परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठी-चार्ज निंदनीय है। उन्होंने लाठी-चार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने की मांग की है।
पुलिस बर्बरता के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES