बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक युवक ने शराब के नशे में पुलिस को तीन लाख रुपए लूटने की झूठी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि मामला फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रौदास को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि मामला बुधवार की देर शाम का है। सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तीन लाख रूपए लूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चैनपुरा निवासी रौदास और कृष्ण शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे जिसके बाद रौदास ने पुलिस को कॉल कर झूठी सूचना दी। झूठी सूचना व पुलिस का समय बर्बाद करने के आरोप में आरोपी रौदास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तीन लाख रुपए लूटने की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES