बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ई-रिक्शा संचालन के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान नियम विरुद्ध संचालन मिलने, नाबालिकों द्वारा ई-रिक्शा चलाने, बिना लाईसेंस एवं बिना पंजीकरण के संचालन मिले। तो पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं हादसों में कमी लाने के लिए 1 अप्रैल से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत ई-रिक्शा चालकों की जांच एवं कार्यवाही की जाएगी।