बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में दबंगई की एक वीडियो सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद कुछ दबंगों ने एक युवक को घेरकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीट दिया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग युवक को सड़क पर गिराकर लगातार पीटते नजर आ रहे हैं। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना खुर्जा नगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES



