बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव श्यौरामपुर में मच्छर और कीड़े-मकोड़े मारने की दवा का छिड़काव के बाद रविवार की रात मजदूर राजू व सुखबीर की हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय राजू की मौत हो गई, दूसरे को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
आपको बता दें कि गांव श्यौरामपुर में प्रधान पति अमित कुमार ने राजू और सुखवीर उर्फ सुखना से गांव में मच्छर और कीड़े-मकोड़े मारने की दवा का छिड़काव कराया। दोपहर तक छिड़काव करने के बाद शाम को दोनों मजदूर सौंझना झाया चले गए थे। वहां स्थित ठेके पर दोनों ने शराब पी थी। वहां से देर शाम लौटते समय दोनों की तबीयत खराब हो गई रास्ते में दोनों खेत पर गिर गए थे। जब परिजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वह तत्काल प्रधान पति अमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल लेकर जाने लगे रास्ते में ही राजू ने दम तोड़ दिया सुखवीर को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय प्रताप सिंह व सीओ प्रखर पांडे रात करीब 11 बजे गांव पहुंच गए जहां उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि छिड़काव करने की दवा एक्सपायरी थी। वहीं प्रधानमंत्री अमित कुमार ने कहा कि छिड़काव के लिए खरीदी गई दवा का बिल मेरे पास है, एक्सपायरी दवा का छिड़काव नहीं कराया गया। लगाया जा रहे आरोप निराधार हैं। पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मच्छर व कीड़े-मकोड़े मारने की दवा का छिड़काव के बाद मजदूरों ने पी शराब, एक की मौत
RELATED ARTICLES