बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र की मीठेपुर चौकी के पास बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। इस दौरान बदमाशों ने ट्रांसफार्मर को कटर से काटकर तार व अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
मामला शनिवार की रात करीब 12:30 बजे के आसपास का है जब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश तेवतिया सिटी फेस-टू पहुंचे और उन्होंने मौके पर मौजूद दोनों गार्ड्स के हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया और ट्रांसफार्मर का तार व अन्य समान लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर को काटकर लूटा सामान
RELATED ARTICLES