बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ कलानिधि नैथानी ने बताया कि उ0प्र0 जनहित गारन्टी अधिनियम मे अधिसूचित गृह विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवायें सिटीजन पोर्टल के माध्यम से जनसाधारण को प्रदान की जाती हैं, जिसकी समीक्षा उ0प्र0 शासन द्वारा समय-समय पर की जाती है। मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ द्वारा पोर्टल से प्राप्त नागरिक सेवाओं चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन इत्यादि का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है जिसके लिये चारो जनपद बधाई के पात्र हैं।
नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि के अन्तर्गत जनपद मेरठ में 820, जनपद बुलन्दशहर में 441, जनपद बागपत में 270 व जनपद हापुड़ में 160 कुल 1691 आवेदन सिटीजन पोर्टल से प्राप्त हुए, जिनका चारो जनपदो द्वारा 15 दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है
गत माह रेंज के सभी जनपदों की समीक्षा कर नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है। महोदय द्वारा परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को नागरिक सेवाओं का शासन एवं मुख्यालय की मंशानुसार इसी तरह आगे भी पूर्ण मनोयोग से समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
नागरिक सेवाओं का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करने में मेरठ परिक्षेत्र के चारो जनपदो ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
RELATED ARTICLES