बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र में स्थित अम्बे नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सूचना पाकर तहसीलदार खुर्जा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अम्बे नर्सिंग होम पर कार्यवाही करते उसे हुए सील कर दिया है। आपको बता दें कि गांव यूसुफपुर मलगोसा के रहने वाले अनीश ने बताया कि वह बुधवार को उसने अपनी पत्नी अफरोज की डिलीवरी के लिए खुर्जा के अम्बे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि दिनभर चिकित्सक इलाज करते रहे और शाम को उन्होंने गलत इंजेक्शन लगाया जिससे महिला की मौत हो गई। गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। बुलंदशहर के सीएमओ डॉ. दोहरें ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम संचालक और कर्मचारियों से दस्तावेज मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सके। इसके बाद अम्बे नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है और भर्ती मरीज को दूसरी जगह स्थानांतरित कराया गया।