बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर थाना अहार क्षेत्र के प्रसिद्ध अम्बकेश्वर मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए एक परिवार का आठ वर्षीय मासूम बच्चा अचानक भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गया। बच्चे की तलाश में जब परिजन परेशान होकर इधर-उधर घूम रहे थे, तभी मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर उस बच्चे पर पड़ी। पुलिस ने तुरंत बच्चे को अपने पास सुरक्षित रखा और उसके परिजनों की खोज शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर परिजनों पुलिस टीम का आभार जताया।
अम्बकेश्वर मंदिर में भीड़ के बीच बिछड़ा आठ वर्षीय बालक, पुलिस ने परिजनों से मिलाया
RELATED ARTICLES