बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से सब्जी विक्रेता वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी 65 वर्षीय रामवती रोज की तरह शुक्रवार सुबह मोहल्ला काजीवाड़ा स्थित कैनरा बैंक के पास सब्जी की दुकान लगाने पहुंची थीं। प्रत्यक्षदर्शी अजय ने बताया कि दुकान लगाने के दौरान अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, वृद्धा की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। इस घटना से परिजनों और बाजार के अन्य दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ गई।
HomeFeaturedSIKANDERABAD NEWS || सिकन्द्राबाद खबरसड़क किनारे सब्जी बेचते समय वृद्धा की ह्रदयगति रुकने से मौत
सड़क किनारे सब्जी बेचते समय वृद्धा की ह्रदयगति रुकने से मौत
0
24
RELATED ARTICLES



