बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ट्रेन में सफर कर रही एक छह वर्षीय मासूम बच्ची अवनि की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उस वक्त सामने आई जब वह अलीगढ़ स्टेशन पहुँचे तो देखा कि अवनि बेसुध पड़ी है। इसके बाद परिजनों ने आरपीएफ की सहायता से बच्ची को प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर उतारा गया, जहां से उन्हें पास के जटिया अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी प्रभारी मोनू सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। बच्ची की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है, और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रेन सफर के दौरान मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में पसरा मातम
RELATED ARTICLES