बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में आरडीएसएस योजना के तहत बिछाई जा रही नई बिजली लाइन से चोरी का मामला सामने आया है। बिजली घर जिरौली से मोनीपुरा फीडर तक जारी कार्य के बीच अज्ञात चोरों ने दौलता शहर के बंबे से सरकारी नलकूप तक लगाए गए करीब 35 बिजली खंभों के तार चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, कुछ पोल भी चोर अपने साथ ले गए। तारों की इस रातों-रात हुई चोरी से परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है और कार्य की गति पर भी असर पड़ा है। पूरी लाइन का ठेका मैसर्स सुशील कुमार के पास है। ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनूपशहर: आरडीएसएस परियोजना के तहत बिछाई जा रही नई बिजली लाइन के 35 खंभों से तार चोरी
RELATED ARTICLES



