बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुगरासी क्षेत्र में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। विद्यालय के प्राचार्य पीयूष कुमार रॉय ने बताया कि आगामी सत्र में कक्षा छह में कुल 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है। विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को जनपद के सभी ब्लॉक में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्राचार्य ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 अगस्त तक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करें आवेदन
RELATED ARTICLES