बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में हज यात्रा 2026 की तैयारी में जुटे तमाम आज़मीन-ए-हज के लिए राहतभरी खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने वर्ष 2026 की हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक हज यात्री आगामी 31 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केंद्र प्रभारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन करने के दो मुख्य प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। पहला है हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in और दूसरा मोबाइल यूजर्स के लिए HAJ SUVIDHA एप। दोनों माध्यमों से आज़मीन-ए-हज आवेदन फार्म भर सकते हैं।
हज यात्रा के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
RELATED ARTICLES