बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रहे ऋजुल को प्रमोशन देकर लखनऊ स्थित प्रशिक्षण कार्यालय भेजा गया है। करीब डेढ़ साल तक बुलंदशहर में तैनात रहे एएसपी ऋजुल ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में अनुशासनात्मक सुधार के लिए प्रभावी भूमिका निभाई। अपने कार्यकाल में एएसपी ऋजुल ने कई संवेदनशील मामलों का कुशल नेतृत्व किया। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जनता से संवाद बढ़ाने और पुलिस बल के प्रशिक्षण व मनोबल पर विशेष ध्यान देने के चलते वे जिले में एक सशक्त व अनुशासित अधिकारी के रूप में पहचाने गए।
प्रमोशन के बाद उन्हें लखनऊ प्रशिक्षण कार्यालय में तैनाती दी गई है, जहां वे अपने अनुभव से पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
एएसपी ऋजुल का लखनऊ प्रशिक्षण कार्यालय में स्थानांतरण
RELATED ARTICLES



