बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में आगामी नवरात्रि, रामलीला एवं काली शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्थाओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गुरुवार को रामलीला का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान एएसपी ग्रामीण ने आगामी पर्व के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। रामलीला मैदान, प्रमुख मंदिरों और शोभायात्रा मार्गों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और पेट्रोलिंग को भी लगातार की जा रही है। त्योहारों पर आमजन शांति और सौहार्द के साथ श्रद्धा पूर्वक उत्सव मनाएं, पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है।
रामलीला का एएसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES