बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में गोकशी रोकने की मुहिम चलाने वाले भाजपा सभासद के पति पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने फायरिंग कर दी, लेकिन कारतूस मिस होने से वे बाल-बाल बच गए। पीड़ित चेतन शर्मा उर्फ चंचल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर पांच नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार रात मोहल्ला मोरीगेट स्थित एक दुकान की है। आरोप है कि मेंहदी बाग निवासी पांच युवक सहित अन्य आरोपियों ने चेतन शर्मा पर हमला कर दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की बात भी कही। बताया गया कि चेतन शर्मा लंबे समय से क्षेत्र में गोकशी रोकने की पहल चला रहे हैं, इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोकशी रोकने पर हमला: भाजपा सभासद के पति पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES